योगेश चौहान
मकड़ाई समाचार राणापुर: राणापुर सरकारी अस्पताल में कोरोना वेक्सीन टीका लगवाया गया , कलेक्टर सोमेस मिश्रा द्वारा दो दिवसीय टिकाकरण तारिक 25,26 पर रानापुर अस्पताल में टिके लगवाए गए ।साथ ही कलेक्टर द्वारा रानापुर शहर में नागरिकों को संदेश दिया गया की कोरोना टीका अनिवार्य रूप से लगवाये।
दौरान जिन शहर वासियों का दूसरा टीका आज कंप्लीट हो गया उन्हें रानापुर टी आई तुरसिंग डावर द्वारा थाने के प्रांगण में उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया । व सबको वेक्सीन के दूसरे डोज की बधाई दी गई । साथ ही रानापुर थाना स्टाफ द्वारा भी स्वागत किया गया ।
टी आई द्वारा स्वागत पर वेक्सीन लगवाने वाले नागरिकों को काफी अच्छा महसूस हुआ व उन्होंने टी आई तुरसिंग डावर को धन्यवाद किया ।