Kolkata Gaming App Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कोलकाता स्थित एक मोबाइल गेमिंग एप कंपनी के प्रमोटर के घर से 17 करोड़ के ज्यादा कैश बरामद किये हैं। कल शाल से शुरु हुई छापेमारी में देर रात तक नोटों की गिनती चलती रही। अब नोटों की गिनती ख़त्म हो गई है और इन्हें सीलबंद बक्सों में ईडी ऑफिस ले जाता गया। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने सबसे ज्यादा 500 रुपए के नोटों की बरामदगी की।
कैसे शुरु हुई ईडी की जांच?
ईडी ने कोलकाता स्थित एक बिजनेसमैन निसार अहद खान के आवास समेत छह ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि मोबाइल गेमिंग एप से संबंधित मामले में कोलकाता में छापेमारी की गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि मामले से जुड़ी संस्थाएं नकली खातों का इस्तेमाल कर रही थीं। जांच एजेंसी ने गेमिंग एप की पहचान E-Nuggets के रूप में की है। ईडी के मुताबिक़ फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटर के खिलाफ कोलकाता पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में ईडी ने कोलकाता में पहले भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि गेमिंग ऐप ऑपरेटर के कुछ राजनीतिक लिंक भी जांच के दायरे में हैं।
कैसे हो रही थी धोखाधड़ी?
ईडी ने आधिकारिक रूप से कहा कि बरामद किए गए पैसे आरोपी ने गेम के ज़रिए लोगों से ठगे थे। निसार अहमद खान के बेटे आमिर खान ने गेमिंग एप ई-नग्गेट्स की शुरूआत की। यह गेम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। एजेंसी ने कहा कि शुरुआती दौर में यूजर्स को एक कमीशन दिया जाता था और फिर वॉलेट में मौजूद रकम को बिना किसी दिक्कत के निकाला जा सकता था।