ब्रेकिंग
सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना

क्रिकेटर की लड़की के साथ आपत्तिजनक बातों की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

पाकिस्तान। घरेलू मैदान पर वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब बाबर आजम की कप्तानी पर उंगलियां उठने लगी हैं। इसके साथ ही बाबर आजम खराब फॉर्म के साथ एक विवाद और जुड़ गया है। उनके कथित अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।  एक पोस्ट में बाबर की कथित रूप से एक लड़की के साथ आपत्तिजनक बातों की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि बाबर आजम के साथ नजर आ रही लड़की एक क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है तो कोई उनके हनी ट्रैप में फंसने का दावा कर रहा है। वहीं, बाबर के कुछ फैंस इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बता रहे हैं।
जबकि अन्य ने कहा कि वीडियो को मॉर्फ किया गया है और स्टार बल्लेबाज के खिलाफ झूठ नहीं फैलाने का आग्रह किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले बाबर आजम ही हैं।

- Install Android App -

बता दें बाबर आजम के वीडियो और फोटो ट्विटर पर @niiravmodi अकाउंट से शेयर किए गए हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो और फोटो में दिखने वाला बाबर आजम है। वह एक लड़की से वीडियो चैट करता नजर आ रहा है। पोस्ट में एक इंस्टाग्राम का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया, जो eish.arajput1 अकाउंट से शेयर हुआ है।