ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

क्रिकेट प्रतियोगिता हंडिया प्रीमियर लीग सीज़न 04 का सरपंच उपसरपंच ने किया शुभारंभ,

उपसरपंच शरण तिवारी ने खेली पहली गेंद,
सरपंच लखनलाल भिलाला ने काटा फीता,

- Install Android App -

हंडिया।मंगलवार को हंडिया प्रीमियर लीग सीजन 04 का शुभारंभ हुआ,प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच लखन लाल भिलाला तथा उपसरपंच शरण तिवारी ने फीता काटकर तथा पहली गेंद खेल कर किया।
शुभारंभ के दौरान सरपंच उपसरंपच,पूर्व जनपद सदस्य अरुण व तिवारी सिद्धांत तिवारी सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सिद्धांत तिवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट ग्राम हंडिया के युवाओ एवं ग्राम सरपंच उपसरपंच एवं सिद्धांत तिवारी के संरक्षण में किया जा रहा है जिसमे हंडिया क्षेत्र की आठ टीमें शामिल होंगी जिसके आनर व्हीटी फिटनेस विशाल तिवारी,सिद्धान्त 11 सिद्धांत तिवारी,राणा 11 निक्की तिवारी,तबरेज 11 तबरेज खान,इमरान 11 इमरान खान,भमोरी 11 सूर्यांश पटेल फरान एग्रो शकील शाह है।

जिसमे आज पहला मैच व्हीटी फिटनेस और फरान एग्रो के बीच हुआ जिसमे 8 ओवर में व्हीटी ने 105 रन बनाये फरान एग्रो ने 7 ओवर में चैस कर लिये दूसरा मैच तवरेज 11 और फरान एग्रो का हुआ जिसमे तबरेज 11 ने 8 ओवर में 117 रन बनाये फरान एग्रो ने 7.4 ओवर में चैस कर लिए और आज के दोनों मैचों फरान एग्रो की जीत हुई।