उपसरपंच शरण तिवारी ने खेली पहली गेंद,
सरपंच लखनलाल भिलाला ने काटा फीता,
हंडिया।मंगलवार को हंडिया प्रीमियर लीग सीजन 04 का शुभारंभ हुआ,प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच लखन लाल भिलाला तथा उपसरपंच शरण तिवारी ने फीता काटकर तथा पहली गेंद खेल कर किया।
शुभारंभ के दौरान सरपंच उपसरंपच,पूर्व जनपद सदस्य अरुण व तिवारी सिद्धांत तिवारी सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सिद्धांत तिवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट ग्राम हंडिया के युवाओ एवं ग्राम सरपंच उपसरपंच एवं सिद्धांत तिवारी के संरक्षण में किया जा रहा है जिसमे हंडिया क्षेत्र की आठ टीमें शामिल होंगी जिसके आनर व्हीटी फिटनेस विशाल तिवारी,सिद्धान्त 11 सिद्धांत तिवारी,राणा 11 निक्की तिवारी,तबरेज 11 तबरेज खान,इमरान 11 इमरान खान,भमोरी 11 सूर्यांश पटेल फरान एग्रो शकील शाह है।
जिसमे आज पहला मैच व्हीटी फिटनेस और फरान एग्रो के बीच हुआ जिसमे 8 ओवर में व्हीटी ने 105 रन बनाये फरान एग्रो ने 7 ओवर में चैस कर लिये दूसरा मैच तवरेज 11 और फरान एग्रो का हुआ जिसमे तबरेज 11 ने 8 ओवर में 117 रन बनाये फरान एग्रो ने 7.4 ओवर में चैस कर लिए और आज के दोनों मैचों फरान एग्रो की जीत हुई।