ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

खंडवा : ओंकारेश्वर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन 9 जून से, कथा आयोजक मंडल ने कलेक्टर, एसपी से व्यवस्था को लेकर की मुलाकात की।

खंडवा : भोले बाबा के परम भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 9 जून रविवार से से भोले बाबा की तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर क्षेत्र में होने जा रही है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की 9 जून से 15 जून तक आयोजित शिव पुराण कथा की तैयारीयो को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सुभाष खंडेलवाल, प्रवक्ता सुनील जैन, दीपक पटेल ने जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज राय से मुलाकात कर कथा स्थल एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया, कथा को लेकर हर बिंदु पर चर्चा की गई तेज गर्मी के साथ मौसम परिवर्तन पर भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई, कथा मोरटक्का कोठी रोड पर आयोजित होने जा रही है, प्रतिदिन कथा का श्रवण करने लगभग 1लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचेंगे, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथावाचन की शुरुआत शिव मंदिर से प्रारंभ हुई,। इस दौरान वे शिव मंदिर में साफ-सफाई करते थे. पंडित प्रदीप मिश्रा सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला. वे अपने कार्यक्रम के दौरान कहते हैं- ‘एक लोटा जल सारी समस्याओं हल साथ ही वे अपने कथा के दौरान लोगों को समस्याओं से निजात पाने के लिए पूजा उपाय बताने लगे,यहीं से उनकी प्रसिद्धि बढ़नी शुरू हुई और लोग प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने लगे, अपनी कथा और उपायों के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा प्रसिद्ध हो गए सुनील जैन ने बताया कि ने बताया कि पूरे देश भर में छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बड़े बुजुर्ग जिन्होंने भले ही साक्षात रूप से पंडित जी की कथा का श्रवण नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया एवं टीवी के माध्यम से पंडित जी की कथा को सुनकर उनकी बातों का पालन करते हुए प्रातः काल की बेला में बच्चों से लेकर बड़े तक हाथों में लोटा लेकर शिव मंदिर की ओर जाते हुए हम देख सकते हैं, पंडित जी की कथा के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाएं शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती हुई नजर आती है।

इस समय पंडित जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब पर लाखों श्रद्धालु फालोअर्स हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कई दिनों से जिला मुख्यालय खंडवा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा का प्रयास किया जा रहा है।

- Install Android App -

लेकिन योग बगैर कथा का लाभ प्राप्त नहीं होता, पंडित प्रदीप मिश्रा जी के संकल्प अनुसार उन्होंने यह निर्णय लिया है कि देश के सभी प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों तीर्थ क्षेत्र पर पहुंचकर भगवान शिव को शिव पुराण कथा का श्रवण करवाया जाएगा, जिसके तहत पंडित जी द्वारा ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ एवं ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव पुराण कथा का आयोजन हो चुका है, तीसरी कथा पंडित मिश्रा जी के द्वारा तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर क्षेत्र में मां नर्मदा के तट पर 9 जून से प्रारंभ होने जा रही है जिसका लाभ खंडवा जिले के श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा, शुक्रवार शाम को कथा संरक्षक विधायक नारायण पटेल आयोजक गणों ने कथा स्थल का अवलोकन किया, कथा संरक्षक विधायक नारायण पटेल ने बताया कि निमाड़ निमाड़ वासीयो का अहो भाग्य है कि भगवान शिव के आशीर्वाद से पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव कथा श्रवण करने का लाभ हमें प्राप्त हो रहा है।

9 जून से कथा प्रारंभ होगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक-दो दिनों में अलग-अलग समितियां का गठन किया जाकर दायित्व सोंपा जाएगा ताकि कथा अच्छे से संपन्न हो। कथा स्थल अवलोकन के समय विधायक नारायण पटेल, एटीएम शिवम प्रजापति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर, राजेश रघुवंशी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।