ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

खनन मामले वांटेड कांग्रेसी नेता को थाने लेकर पहुंचे दिग्जिवय सिंह

दतिया। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय शनिवार को अचानक दतिया के कोतवाली थाने में गिट्टी खनन मामले में वांटेड कांग्रेस नेता अजय शुक्ला को लेकर पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया से पूछा कि खनन लीज निरस्त करने के पहले नोटिस दिया था या नहीं? उसके बाद आरोपित अजय शुक्ला को उन्होंने थाने में पेश करवाया।

थाना प्रभारी बोले, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अन्य चोरों को भी पेश करवाएंगे

- Install Android App -

दतिया में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज केस के मामले में अब सीधे पुलिस प्रशासन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आमने-सामने हो गए है। गिट्टी खदान में चोरी के आरोपी को लेकर खुद थाने लेकर पहुंचने को लेकर थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने नईदुनिया से कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे इसी तरह अन्य चोरों को भी शाम तक थाने में पेश करवाएंगे। एक अन्य आरोपी भी दिग्विजय सिंह के साथ ही थाने पहुंचा था जिस के संदर्भ में थाना प्रभारी ने बोला कि शाम तक उन्हें भी थाने में पेश कराया जाएगा।

दिग्विजय सिंह का काम ही आरोप लगाना : थाना प्रभारी

दतिया में थान प्रभारी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर कहा है कि उनका काम ही आरोप लगाना है, यदि वे आरोप नहीं लगाएंगे तो विपक्ष में काए के (कहां) रहे वो। कांग्रेस एक पुराने मामले को लेकर थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह को लेकर आरोप लगाती रही है कि वे कोर्ट से फरार घोषित हैं, फिर भी भाजपा के राजनीतिक संरक्षण के चलते उनको थाना प्रभारी बनाया गया है। धनेंद्र सिंह ने इसी आरोप को लेकर पूर्व सीएम पर टिप्पणी की है।