दतिया। राज्यसभा सदस्य दिग्विजय शनिवार को अचानक दतिया के कोतवाली थाने में गिट्टी खनन मामले में वांटेड कांग्रेस नेता अजय शुक्ला को लेकर पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया से पूछा कि खनन लीज निरस्त करने के पहले नोटिस दिया था या नहीं? उसके बाद आरोपित अजय शुक्ला को उन्होंने थाने में पेश करवाया।
थाना प्रभारी बोले, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अन्य चोरों को भी पेश करवाएंगे
दतिया में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज केस के मामले में अब सीधे पुलिस प्रशासन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आमने-सामने हो गए है। गिट्टी खदान में चोरी के आरोपी को लेकर खुद थाने लेकर पहुंचने को लेकर थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने नईदुनिया से कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे इसी तरह अन्य चोरों को भी शाम तक थाने में पेश करवाएंगे। एक अन्य आरोपी भी दिग्विजय सिंह के साथ ही थाने पहुंचा था जिस के संदर्भ में थाना प्रभारी ने बोला कि शाम तक उन्हें भी थाने में पेश कराया जाएगा।
दिग्विजय सिंह का काम ही आरोप लगाना : थाना प्रभारी
दतिया में थान प्रभारी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर कहा है कि उनका काम ही आरोप लगाना है, यदि वे आरोप नहीं लगाएंगे तो विपक्ष में काए के (कहां) रहे वो। कांग्रेस एक पुराने मामले को लेकर थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह को लेकर आरोप लगाती रही है कि वे कोर्ट से फरार घोषित हैं, फिर भी भाजपा के राजनीतिक संरक्षण के चलते उनको थाना प्रभारी बनाया गया है। धनेंद्र सिंह ने इसी आरोप को लेकर पूर्व सीएम पर टिप्पणी की है।