खरगोन दंगे का पीड़ित बालक शिवम का स्वास्थ्य अब ठीक, कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल से जाना स्वास्थ्य का हाल-चाल
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। बीते अप्रैल माह में मध्यप्रदेश का खरगोन दंगों की चपेट में आ गया था और इस दंगे में बालक शिवम बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके मस्तिष्क पर दंगाइयों ने गहरी चोट पहुंचाई थी। जिसके कारण वह कोमा में चला गया था। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की तत्परता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता के कारण अब शिवम बिल्कुल ठीक हो गया और वह अब अपने घर खरगोन जाना चाहता है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी भागम दौड़ के बीच हर रोज शिवम के स्वास्थ्य का हाल-चाल वीडियो कॉल से लेते रहते हैं। बुधवार को उन्होंने हरदा से इंदौर के अस्पताल में भर्ती शिवम से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की और उसके स्वास्थ का हालचाल जाना। शिवम ने बताया कि वह अब ठीक है और अपने घर जाना चाहता है। इस पर मंत्री पटेल ने शिवम से कहा कि दो-चार दिन और स्वास्थ्य लाभ ले लो। फिर घर चले जाना और अस्पताल प्रबंधन को एक रुपैया भी देने की जरूरत नहीं है। सरकार आपके इलाज का सारा पैसा दे रही है। मंत्री पटेल ने शिवम को आश्वस्त किया कि वे जब खरगोन आएंगे तो तुम्हारे घर जरूर आऊंगा।