सुनील पटल्या बेड़िया। कोरोनो की तीसरी लहर को लेकर बेड़िया क्षेत्र में रविवार को लॉकडाउन की अफवाह फैल रही है। जो बिल्कुल गलत है। मप्र शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉक डाउन की स्थिति को खारिज कर बयान जारी कर दिया। बेड़िया मिर्च मंडी खराब मौसम के कारण रविवार को बंद रहेगी। वही नगर में लगने वाला साप्ताहिक हाट्ट बाजार लगेगा। बेड़िया ग्राम पंचायत सचिव रामचंद्र बिर्ला ने बताया कि बेड़िया नगर में पूर्व की तरह रविवार को हाट्ट बाजार लगेंगा। रविवार को बाजार बंद नही रहेगा ऐसी अफवाह जनता ने नही फैलाना चाहिए। वही मिर्च मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी ने बताया कि मिर्च व्यापारियों ने लिखित में आवेदन दिया है कि खराब मौसम की वजह से बेड़िया मिर्च मंडी रविवार को बंद रखी जाए। वही मंडी प्रशासन ने रविवार को मिर्च मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
ब्रेकिंग