सनावद : श्री श्याम सांई मंडल द्वारा एकादशी पर एक शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया बाहेती लाल धर्मशाला में जन्मोत्सव पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव, ज्योत प्रज्वलन, भजन संध्या के साथ भव्य
आतिशबाजी की गई। हरदा की गायिका लविना काले, पायल आर्य, गोविंद गंधर्व द्वारा बाबा का कीर्तन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बाबा को रिझाया और भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।वहीं श्याम भक्तों ने भी बाबा के समक्ष हाजिरी लगाते हुए विश्च शांति एवं मानव कल्याण को लेकर कामनाएं की तो दूसरी ओर श्याम भक्तों ने रात्रि १२ बजते ही आतिशबाती कर जन्मोउत्सव मनाया गया। एक शाम खाटू वाले के नाम के अवसर पर बाबा की अखंड ज्योत, इत्र केशर व पुष्प वर्षा बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार व छप्पन भोग आकर्षक का केंद्र रहें। वहीं भजन गायकों ने शाम सात बजे से रात्रि तक बाबा श्याम के भजनों सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
