ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

खातेगांव: जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं है उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज !

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव की शिकायत के आधार पर जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं अभी भी हैं ।उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खातेगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव किशन लाल पवार के प्रतिवेदन के आधार पर जिन किसानों ने लापरवाही पूर्वक अपने खेत में बिना मुंडेर बनाए कुए खुला छोड़ दिए हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।
ऐसे सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

- Install Android App -

श्री राजोरिया ने बताया कि शासन निर्देशनुसार कलेक्टर महो. जिला देवास के संदर्भित आदेशानुसार निर्देश है कि, क्षेत्र मे कही भबोरवेल / बिना मुडेर के कुऐे पाये जाते हैं।तो उनके विलद्ध भूमि स्वामी के विरुद्ध युक्तियुक्त आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है।

इसी संदर्भ में खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के किसान गुड्डू पिता फैज अली फकीर दुदवास, शिवलाल पिता हजारीलाल दुदवास, जब्बो पिता नसीब गोलपुरा,
दिनेश पिता रामचंद्र गोलपुरा, लाड़ खा पिता इज्जत का दुधवास, रमेश पिता बद्री नाथ रंथा, कैलाश दास बद्रीनाथ बैरागी रंथा ,ओमप्रकाश पिता जगदीश उइके रंथा ,सुनील पिता बद्री अजा दुदवास के भूमि स्वामी के बिना मुंडेर का कुआ पाया गया था। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा सुचना पत्र देकर तीन दिवस में मुंडेर बनाने हेतु निर्देश दिये गये थे ।लेकिन लगभग 25 दिवस से भी अधिक के समय व्यतीत होने के उपरात सबधित भूमि स्वामी के द्वारा कुएँ की मुंडेर नहीं बनाई गई है। जिस पर इन सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
——