ब्रेकिंग
प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

खातेगांव: रामनगर दरगाह की घटना:  मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

अनिल उपाध्याय
खातेगांव

रामनगर दरगाह पर मन्नत पूरी होने पर मान उतारने गए एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

- Install Android App -

खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक आठ चुनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाले जाहिद पिता जमीर खान (35) अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ मन्नत पूरी होने पर उपनी मान उतारने के लिए सोमवार दोपहर को नेमावर रोड स्थित रामनगर की दरगाह पहुंचे थे।

जहां भोजन तैयार किया जा रहा था
तभी पीपल के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते मे धुए लगने से मधुमक्खियां भड़क गई, ओर दरगाह पर मौजूद लोगों के ऊपर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान जाहिद पर मधुमक्खियां ने जबर्दस्त हमला किया। मधुमक्खियां के हमले,से,बचने,के लिए जाहिद लगभग 3 किलोमीटर दौड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी मधुमक्खियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा आखिरकार गंभीर अवस्था में परिजन उसे खातेगांव के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉ आशुतोष व्यास एवं शेलेन्द्र कालेन ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मधुमक्खियां के हमले में आधा दर्जन लोग भी घायल हुए जिनमे बच्चे भी शामिल है ।जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया।

सांस मना किया था, मन्नत के लिए खरीदे बकरे की दो दिन पहले हुई मौत
————————
मन्नत के लिए चार दिन पहले जिस बकरे को बलि देने के लिए जाहिद ने खरीदा था ।उसकी दो दिन पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद जाहिद ने दूसरा बकरा खरीदा, जिस पर सास ने मना किया और कहा कि इस साल नहीं अब अगले साल मान उतरेंगे, लेकिन जाहिद की जिद के आगे किसी की नहीं चली और आखिरकार यह घटना घटी जिसमें जाहिद की जान चली गई।