ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

खाते से 200 रुपये कटने पर ,युवक ने एसबीआइ बैंक प्रबंधक के चेंबर में पेट्रोल छिड़क कर, ब्रांच में आग लगाने की धमकी दी

मकड़ाई समाचार मुरैना| चंबल कालोनी स्थित एसबीआइ की कृषि विकास शाखा में गुरुवार की दोपहर को एक युवक पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर प्रबंध के चेंबर में घुस गया। जहां युवक खाते से 200 रुपये कटने से नाराज होकर प्रबंधक के चेंबर में पेट्रोल छिड़क कर ब्रांच में आग लगाने की धमकी दी। युवक ने जैसे ही पेट्रोल छिड़का तो प्रबंधक धक्का देकर चेंबर से बाहर आ गया।     जिस पर कर्मचारियों व गार्ड ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने प्रबंधक की फरियाद पर आरोपित युवक के खिलाफ आग से क्षति पहुंचाने के प्रयास की धाराओं व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

- Install Android App -

जानकारी के मुताबिक एसबीआई ब्रांच में दोपहर के समय अचानक अफरा तफरी मच गई। दरअसल दोपहर के समय शाखा प्रबंधक भगवती शर्मा अपने चेंबर में बैठकर काम कर रहे थे। इसी बीच हेमंत सिकरवार पुत्र देवी सिंह निवासी चंबल कालोनी एक लाल रंग का थैला लेकर प्रबंधक शर्मा के चेंबर में घुस आया। प्रबंधक भगवती शर्मा के मुताबिक हेमंत उसके खाते से 200 रुपये कटने से नाराज था। वहीं वह पैसे तत्काल वापस मांग रहा था। प्रबंधक ने हेमंत को बताया कि उसका चेक बाउंस हुआ है जिसके एवज में नियम के तहत यह पैसे काटे गए हैं। लेकिन हेमंत गाली गलौच करते हुए 200 रुपये तत्काल देने पर अड़ गया। वहीं उसने लाल थैले में से दो पेट्रोल से भरी हुई बोतलें निकालकर प्रबंधक के चेंबर में छिड़क दीं।

प्रबंधक के मुताबिक हेमंत पर उन पर भी पेट्रोल को छिड़का। वहीं पूरी ब्रांच को आग लगाने की धमकी देने लगा। जिस पर प्रबंधक हेमंत को धक्का देकर चेंबर से बाहर आ गए। जिसके बाद कर्मचारियों व गार्ड ने हेमंत को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसकी पेट्रोल की खाली बोतलों को जब्त किया। पुलिस ने प्रबंधक भगवती शर्मा की फरियाद पर आरोपित युवक हेमंत सिकरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं शुक्रवार को इस मामले में बैंक से पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।