खाते से 200 रुपये कटने पर ,युवक ने एसबीआइ बैंक प्रबंधक के चेंबर में पेट्रोल छिड़क कर, ब्रांच में आग लगाने की धमकी दी
मकड़ाई समाचार मुरैना| चंबल कालोनी स्थित एसबीआइ की कृषि विकास शाखा में गुरुवार की दोपहर को एक युवक पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर प्रबंध के चेंबर में घुस गया। जहां युवक खाते से 200 रुपये कटने से नाराज होकर प्रबंधक के चेंबर में पेट्रोल छिड़क कर ब्रांच में आग लगाने की धमकी दी। युवक ने जैसे ही पेट्रोल छिड़का तो प्रबंधक धक्का देकर चेंबर से बाहर आ गया। जिस पर कर्मचारियों व गार्ड ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने प्रबंधक की फरियाद पर आरोपित युवक के खिलाफ आग से क्षति पहुंचाने के प्रयास की धाराओं व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई ब्रांच में दोपहर के समय अचानक अफरा तफरी मच गई। दरअसल दोपहर के समय शाखा प्रबंधक भगवती शर्मा अपने चेंबर में बैठकर काम कर रहे थे। इसी बीच हेमंत सिकरवार पुत्र देवी सिंह निवासी चंबल कालोनी एक लाल रंग का थैला लेकर प्रबंधक शर्मा के चेंबर में घुस आया। प्रबंधक भगवती शर्मा के मुताबिक हेमंत उसके खाते से 200 रुपये कटने से नाराज था। वहीं वह पैसे तत्काल वापस मांग रहा था। प्रबंधक ने हेमंत को बताया कि उसका चेक बाउंस हुआ है जिसके एवज में नियम के तहत यह पैसे काटे गए हैं। लेकिन हेमंत गाली गलौच करते हुए 200 रुपये तत्काल देने पर अड़ गया। वहीं उसने लाल थैले में से दो पेट्रोल से भरी हुई बोतलें निकालकर प्रबंधक के चेंबर में छिड़क दीं।
प्रबंधक के मुताबिक हेमंत पर उन पर भी पेट्रोल को छिड़का। वहीं पूरी ब्रांच को आग लगाने की धमकी देने लगा। जिस पर प्रबंधक हेमंत को धक्का देकर चेंबर से बाहर आ गए। जिसके बाद कर्मचारियों व गार्ड ने हेमंत को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसकी पेट्रोल की खाली बोतलों को जब्त किया। पुलिस ने प्रबंधक भगवती शर्मा की फरियाद पर आरोपित युवक हेमंत सिकरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं शुक्रवार को इस मामले में बैंक से पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।