ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

खिरकियां की महिला कर्मचारी को SDM से बहस करना महंगा पड़ा, एसडीएम ने थाने पहुँचा दी स्कूटी

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ने से प्रशासन अलर्ट गुरुवार शाम 7:00 बजे एसडीएम अखिल राठौर ने गांधी चौक का मोर्चा संभाला और आने जाने वालों को रोका टोका बगैर काम के आने जाने वाले को समझाइश दी गई नहीं मानने वालों के चालान काटे ।
इसी बीच वही खिड़कियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक महिला कर्मचारी एक युवक के साथ स्कूटी से आ रही थी । sdm द्वारा पूछताछ में सही जवाब नहीं देने पर एसडीएम ने स्कूटी थाने पहुंचाई ।समझाइश दी।
समाचार लिखे जाने तक पूछताछ की जा रही थी एसडीएम की कड़ी कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया और बगैर काम के निकलने वाले लोगों में डर बन गया और अब लोग कर्फ्यू का पालन करेंगे, कार्रवाई में एसडीएम अखिल राठौर, नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, देवेंद्र खंडरिया सहित नगर पालिका अमला मौजूद था।