मकड़ाई समाचार हरदा ।आज युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं के साथ युवा कांग्रेस ने विघुत विभाग खिरकिया का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमे आज दिनांक 06.09.2022 को सभी युवक कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन पटेल काम्प्लेक्स में एकत्रित हुए एवं रैली के रूप में विघुत विभाग कार्यालय पहुंचे रैली के दौरान ऊर्जा मंत्री ,कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ हाथ में तख्तियां लिए हुए जमकर नारेबाजी करते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचे।
जहाँ कार्यालय के सामने सभी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बिजली उपभोक्ताओं ने बैठकर थाली पिटते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विगत 2 3 माह में उपभोक्ताओं को दिए हुए बड़े हुए बिजली के बिलों की प्रतियाँ जलाई प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों से बात करने आये स्थानीय कनिष्ठ अभियंता प्रदीप डोले से बड़े हुए बिल को लेकर चर्चा की गई जब उनकी बातों से प्रदर्शनकारी सन्तुष्ट नही हुए तब पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने के द्वारा हरदा कार्यालय में बैठे जिला विद्युत अधिकारी श्री अग्रवाल जी से दूरभाष पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से बिलो में जो बढ़ोतरी होने का कारन बताया एवं इस विषय मे आला अधिकारियों से बात कर इस बढे हुए बिलों की तकनीकी त्रुटि को दूर किये जाने का आश्वाशन दिया साथ ही साथ अग्रवाल जी के द्वारा दूरभाष पर यह भी कहा गया कि उपभोक्ताओं से अप्रैल के बाद जो भी नियमित बिल है उसी का भुगतान कराया जाएगा और विद्युत कनेक्शन नही काटा जाएगा एवं उक्त त्रुटी सितम्बर माह के 15 तारीख तक सुधर कर नए बिल दुप्भोक्ताओं को वितरित किये जायेंगे।
पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा कि विघुत वितरण कार्यालय भाजपा नेताओं के संरक्षण में निजी कार्यालय की तरह लापरवाही से चल रहा है गरीब उपभोक्ताओं से मनमाने तरीके से बिजली के बिल वसूले जा रहे है एवं जिसके की गरीबों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है
युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सन्दीप सारण ने बताया कि वर्तमान समय में आम उपभोक्ताओं के साथ विद्युत मंडल अत्याचार कर रहा है कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये नियम 100 यूनिट तक 100 रुपये बिल वाली योजना को ताक पे रखकर गरीब उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है अगर बिजली विभाग 15 सितम्बर तक समस्या का समाधान नही किया जाता है तो उसके बाद पूरे जिले में इस हेतु आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विघुत वितरण कंपनी, उर्जा मंत्री एवं कृषि मंत्री की रहेगी
इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुग्रह प्रताप सिंह तोमर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह, वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम कोठारी, ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, खिरकिया युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, जिला महासचिव शैलेंद्र पटेल, टिमरनी विधानसभा अध्यक्ष अमित पाटिल, सोंतलाई ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक जानी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर अध्यक्ष नरेंद्र अटनरे, दुर्गादास पाटिल, जिला प्रवक्ता आकाश चन्द्रवंशी, ब्लॉक प्रवक्ता असलम पठान, दशरथ पटेल, संजय मिश्रा, प्रेम मीणा, पूर्व नगर अध्यक्ष रिंकू पगारे, सुरेन्द्र विश्नोई, योगेश चौहान, लोकेश जायसवाल, सावन शर्मा, भगवान सिंह बासले, मनजीत बघेल, गोविन्द देवड़ा, गोल्डी कुशवाह, दीपक बाबल, संजय नामदेव, आसुतोष कोठारी, बलदार खान, राम बिश्नोई, मुन्ना बायवर, योगेश सारण, मनोज बघेल, कमल सिंह, बंटी वर्मा राजेन्द्र योगी, आनन्द माझी, प्रशांत गौर, पंकज विश्नोई, हार्दिक जयसवाल, सुमित ओनकर, महेन्द्र राजपूत, आयुष जयसवाल, विनोद डोके, कमलेश सहित सैकड़ों की तादात में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता व् बिजली उपभोक्ता प्रदर्शन में सम्मित्लित हुए
जारीकर्ता – संदीप सारण (युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरदा)
Mo. 9685530004,