खिरकिया स्वास्थ्य मेले में 1260 लोगो का उपचार , आशा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बांधी राखी , मंत्री जी ने बहनों को भेट की साड़ी
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.पी.सिह ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ श्री कमल पटेल किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन के मुख्य अतिथ्य मे किया गया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में एक्सरे मषीन का उदघाटन किया गया जिससे खिरकिया के आसपास के नागरिको को एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगी। नागरिकों को अब एक्सरे कराने हेतु अन्य स्थान जाने की आवष्यकता नही होगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने टीबी के रोगीयो को निष्चय पोषण किट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर खिरकिया विकास खण्ड की आशा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री श्री पटेल को राखी बांधी जिसपर उन्होंने आषा एवं आषा सुपरवाईजर को उपहार स्वरूप साडी भेंट की।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मेंले में आये अरविंदो चिकित्सा महाविद्यालय से आये सभी चिकित्सको का शाल , श्रीफल एवं मालाओ से उनका स्वागत किया गया।
इन चिकित्सकों में डॉ.मनोज कुमार एवं डॉ.अमरप्रताप मेडिसीन विषेषज्ञ,डॉ.विजय कुमार सर्जरी,डॉ. मोहित मोहिया एवं डॉ.ध्रुवकौषिक हडडी रोग विषेषज्ञ डॉ. शुभी बर्मा एवं डॉ.मधुकर जैन षिषुरोग विषेषज्ञ,डॉ राहुल जैन स्त्रीरोग विषेषज्ञ, डॉ वर्षा चर्म रोग विषेषज्ञ शामिल थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में चिकित्सको के द्वारा 1260 मरीजो का उपचार किया गया। जिसमें आरबीएसके के 25,एनसीडी के 115 क्षय रोग के 9,नेत्र रोग के 137,दातो जॉच 24,जनरल मेंडिकल 150, षिषुरोग के 44,नाक कान गला के 42,चर्मा रोग के 55 हडडी रोग के 105, मलेरिया के 17,विकलांगता के 10 पैथोलॉजी की जॉच 579, आभा आई डी 89 ,आयुष्मान कार्ड 20 एवं मेंले में 35 गर्भवती महिलाओ की सोनोग्राफी की जॉच की गई एवं अन्य विधा के मरीजो का इस आयुष्मान मेंले में उपचार किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.आरके विष्वकर्मा ने स्वास्थ्य मेले में उपस्थित सभी का आभर व्यक्त किया गया।