खुदिया ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के ग्रामीण बैठे धरने पर, कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने करवाई पानी की व्यवस्था
सिराली। विधायक संजय शाह के गृह ग्राम खुदिया के हरिजन आदिवासी वार्ड क्रमांक 1 के निवासी पानी ना मिलने के कारण सोमवार सुबह 8:00 बजे से धरने पर बैठ गए थे । ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते इस वार्ड में लोगो मे विधायक जी के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं।सोमवार को
महिलाओं और बुजुर्गों और बच्चों ने सुबह से ही मोर्चा खोल लिया था यहां के निवासी पानी ना मिलने की वजह से बिना खाए पिए धरने पर बैठे थे। ग्राम वासियों ने तानाशाही नहीं चलेगी के कई बार जोर-जोर से नारे लगाए एवं बर्तन बजाकर विरोध भी किया। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उन तक नही पहुँचा। दोपहर लगभग 2 बजे कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने जाकर उन्हें समझाइश दी एवं पी.एच.ई विभाग से बातचीत कर मोटर डलवाने का आश्वासन दिया एवं साथ ही पीएचई विभाग के पुराने बोर में जहां फॉरेस्ट विभाग द्वारा मोटर डाली गई है उसके चौकीदार ने ग्राम वासियों को पानी देने से मना कर दिया था । श्री शाह ने फॉरेस्ट ऑफिस जाकर ताला खुलवाया और ग्राम वासियों को पानी की तुरंत व्यवस्था करवाई एवं मामले को शांत किया साथ ही धरने पर बैठी महिलाओं और बुजुर्गों को कोरोना वायरस की महामारी के खतरे के बारे में जानकारी देते हुए मासक वितरण भी किया। ज्ञात हो कि पानी की समस्या को लेकर गॉव के ही एक युवक आशीष पंवार ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले भी एक पोस्ट शेयर कर विधायक संजय शाह पर सरकारी नल से पानी लेने का आरोप लगया था। जिसकी फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। सूत्रों के अनुसार इस युवक द्वारा किसानों को लेकर भी उसी दिन एक विवादित पोस्ट शेयर की गई थी। जिसके बाद गॉव के लोगो ने भी पानी के लिये मोर्चा खोल दिया।