मकड़ाई समाचार बड़वानी। राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमरेसिंह सोलंकी ने मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, मंत्री श्री बृृजेन्द्रसिंह यादव को पत्र लिख कर पूरे प्रदेश में खुले बोरवेल को ढक्कन लगा कर बंद कराने हेतु संबधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया है, जिससे इन खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
श्री सोलंकी ने बताया कि आये दिन सोशल मीडिया एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से देखने एवं सुनने में आता है कि मासूम बच्चे खेलते हुए खुले बोरवेल में गिर जाते है। जिन्हे निकालने हेतु भारी मशक्कत करना पड़ती है। कई बार तो बच्चा सुरक्षित निकाला जाता है, परन्तु कभी-कभी बच्चे की जान भी चली जाती है। यह घटना बहुत ही दर्दनाक हादसा होती है। मासूम बच्चे, माता-पिता के दिल के टुकड़े तो होते ही है, साथ ही देश की धरोहर भी होते है, अतः खुले बोरवेल को ढंकवाने की जिम्मेदारी अनिवार्य रूप से खननकर्ता या संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाये।