विद्युत लाइन में फाल्ट होने से तारों में चिंगारी निकलने से फसलों में आग लग गई
मकड़ाई समाचार धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के पास देदला में गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से लाखों रुपये के गेंहू जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि विद्युत लाइन में फाल्ट होने से तारों में चिंगारी निकलने से फसलों में आग लग गई। आगजनी से करीब 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे धार नगरपालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा आग बुझाने का प्रयास किया गया।
देदला गांव से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी से 15 बीघा फसल जल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर और अन्य साधनों से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं, धार नगरपालिका से दमकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की।
घटना के बाद किसानों ने फसल की मुआवजे को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। बताया गया कि बिजली की तारों में हुए फाल्ट से चिंगारी से फसल में आग भड़क गई। फिलहाल फसल की उचित मुआवजे की मांग कर रहे है।