ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

गांवों तक पहुंचा कोरोना, रायसेन में 27 संक्रमित, जमातीयों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रायसेन. रायसेन में सोमवार को 19 जमातीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 6 जमातीयों के संक्रमित पाए जाने पर कोरोना केयर में इलाज चल रहा है। 1 अन्य युवक भी जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। सोमवार को जिन मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें 9 रायसेन के समीप अल्ली गांव के है। 1 मरीज मऊपथरई गांव का है। 9 अन्य मरीज रायसेन के ही हैं। बरेली का एक कैंसर पीड़ित युवक एम्स में संक्रमित हुआ है। इस तरह जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 पर पहुंच गई है। सुबह तक जिला 8 मरीज होने की वजह से ओरेंज जोन में था। दोपहर तक 19 मरीजों के और संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जिला रेड जोन में आ गया है। जिला मुख्यालय पर 23 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में रायसेन छठवे नंबर आ गया है।

कलेक्टर उमाकांत भार्गव ने बताया कि ये 54 जमाती पहले से ही दरगाह स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए थे। शनिवार को सभी को पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। इसी दिन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से आज 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट आना बाकी हैं। यहां पहले 6 जमातियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। गवोईपुरा के अन्य युवक की सबसे पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।  इसके अलावा एक संक्रमित मरीज बरेली तहसील का है। इसका इलाज एम्स भोपाल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग अलग-अलग स्थानों से जमातों से लौटकर अपने-अपने घर पहुंच गए थे। जानकारी लगने के बाद पुलिस इन्हें क्वारैंटाइन सेंटर लेकर आई थी। तब से यहीं पर थे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पर भी काम कर रही है। ये भी पता चला है कि जमाती सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

गांव में पुलिसबल तैनात

अल्ली में 9 और मऊपथरई में 1 मरीज मिलने के बाद दोनों गांवों को सील करने के बाद पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने की वजह से दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। दोपहर बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाएगी। टीम घर-घर जाकर लोगों की सक्रीनिंग करेगी। इधर रायसेन में जो 6 मरीज मिले वे पहले से घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। अब यहां 23 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

- Install Android App -