ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

गांव-गावं लगायेगें किसान चौपाल, होगी समस्याओं पर चर्चा किसान कांग्रेस गरीब और किसानो से करेगी सीधा संवाद

मकड़ाई समाचार हरदा। ग्रामीण क्षेत्रो गरीब आदिवासी और किसानो की समस्याए कम नही हैं। यह समस्याएं राजस्व, रोजगार, व्यापारिक, समाजिक, सरकारी अधिकारी के व्यवहार आदि से उत्पन्न होती है। जिसका सही मार्गदर्शन न होने से ग्रामीण गरीब आदिवासी और किसान का आर्थिक शोषण हो जाता हैं। कई प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले भी आते है। अधिकारियों के चक्कर पर चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान होता नही है उल्टे रुपया और समय की बर्बादी होती है। पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले ने बताया कि किसान कांग्रेस रविवार से जग जागरण अभियान चलायेगी।जिसका लक्ष्य 500 से ज्यादा गांवो का हैं जहां पर किसानो की समस्याओ को सुना जायेगा। किसान कांग्रेस लोगो से चौपालो पर खुलकर बात करेगी और उनकी समस्याओ को रजिस्टर भी करेगी। इन्ही समस्याओ के समाधान के लिए जिला स्तर पर आंदोलन होगा। समर्थन मूल्य पर सरकार किसानो से मूंग खरीदेगी कब और कितना,2020 का फसल बीमा एक साल भी नही मिला ,2019 की खरीफ फसल नष्ट होने के बाद भुगतान क्यू नही किया गया।2019 में हजारो किसानो को बीमा नही मिला,2020 की शेष राहत राशि नही दी,केबिनेट के निर्णय के बाद कर्ज माफ नही,कृषि कानून का विरोध,वेयर हाउस सोसायटी हूुए गबन की जांच ,चौकड़ी समति 2020 में समर्थन मूल्य बेचे चना का भुगतान होगा या नही,किसानो को मिलने वाली बिजली आदि पर चर्चाऐं होगी।