गुजरात में विधानसभा चुनाव हेतु सीएम चौहान और कमल पटेल कर रहे धुंआधार प्रचार ,बीजेपी ने 7 बागी नेताओ को किया पार्टी से बाहर
मकड़ाई समाचार गुजरात। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में लगे है। मप्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल भी कई स्थानों पर चौपाल लगाकर भाजपा के कार्यो को बता कर गुुजराती मतदाताओ को लुभावने की कोशिश में लगें। दोनो नेता मप्र में काफी लोकप्रिय है।इसका असर अब गुजरात में भी नजर आ रहा है। यह चुनाव भाजपा केे लिए बहुत जरुरी है क्योकि यहां से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी आते है।
वहीं कुछ विधानसभा क्षेत्रो में नेताओ ने सीट न मिलने से नाराज होकर अपने बागी तेवर दिखाए हैं उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसलाा लिया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए बीजेपी ने 7 बागी नेताओ को पार्टी से निलंबित कर दिया है। आरोप टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। पार्टी से निष्कासित होने वाले नेताओ में मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा और धवल सिंह झाला सहित 7 लोगों का नाम है|