ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

गुना में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच

मकड़ाई समाचार गुना। चांचाैड़ा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद ग्वालियर आईजी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं और छात्राओं ने रैली निकालकर चांचाैड़ा में उग्र प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप करने वाले आरोपितों को फांसी देने की मांग की है। इस दाैरान अन्य छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरकर चांचाैड़ा की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करते नजर आए। नगर के वार्ड क्रमांक नाै में एक आरोपित का घर दोपहर एक बजे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि तीन आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

बीनागंज-चांचाैड़ा में रविवार की सुबह 11.30 बजे सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं और महिलाएं घरों से बाहर निकली। इस दाैरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अारोपियों को फांसी देने की मांग की। एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। आक्रोशित महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर मुंहवाद भी हुआ। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी रैली निकालकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

आइजी ने आधी रात को आदेश जारी कर थाना प्रभारी को हटाया

चांचाैड़ा-बीनागंज में नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद बीती आधी रात को थाना प्रभारी रवि गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह अब बलवीर सिंह गाैर को चांचाैड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। गैंगरेप पीड़िता की पिता ने अाठ दिन पहले थाना प्रभारी को आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि चांचाैड़ा के युवक स्कूल जाते समय उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते है, लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी चांचाैड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की।

- Install Android App -

आरोपितों के दो मंजिला मकानों पर चला बुलडोजर

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपितों के घरों पर दोपहर एक बजे बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई। अभी हाल में बीनागंज में तीन अारोपितों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया। इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अपर कलेक्टर आदित्य सिंह और एडीशनल एसपी विनोद सिंह माैके पर माैजूद थे।

थाना प्रभारी के प्राइवेट ड्राइवर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

पीड़िता के पिता ने कहा कि थाना प्रभारी रवि गुप्ता के प्राइवेट ड्राइवर संजू माली ने भी उसकी बेटी के साथ दुष्कृत किया है। वहीं पीड़िता के साथ दुष्कर्म के बाद भी वह थाना प्रभारी के साथ उनका वाहन चलाकर अस्पताल तक गया था। पीड़िता के पिता ने कहा कि जब थाना प्रभारी का ड्राइवर ही दुष्कर्म कर रहा है, तो ऐसे में थाना प्रभारी से क्या न्याय की उम्मीद की जा सकती है। एडीशनल एसपी विनोद सिंह ने बताया कि चांचाैड़ा थाने में जब यहां पदस्थ ड्राइवर अवकाश पर जाता था, तब थाना प्रभारी आरोपित संजू माली को वाहन चलाने के लिए बुलाते थे। यह थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर था, यह सही बात है।

आरोपितों के तीन मकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वार्ड क्रमांक नाै में दोपहर एक बजे राजेंद्र मीना का मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया है। आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर