ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

गुना में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच

मकड़ाई समाचार गुना। चांचाैड़ा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद ग्वालियर आईजी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं और छात्राओं ने रैली निकालकर चांचाैड़ा में उग्र प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप करने वाले आरोपितों को फांसी देने की मांग की है। इस दाैरान अन्य छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरकर चांचाैड़ा की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करते नजर आए। नगर के वार्ड क्रमांक नाै में एक आरोपित का घर दोपहर एक बजे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि तीन आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

बीनागंज-चांचाैड़ा में रविवार की सुबह 11.30 बजे सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं और महिलाएं घरों से बाहर निकली। इस दाैरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अारोपियों को फांसी देने की मांग की। एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। आक्रोशित महिलाओं और एसडीएम के बीच जमकर मुंहवाद भी हुआ। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी रैली निकालकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की है।

आइजी ने आधी रात को आदेश जारी कर थाना प्रभारी को हटाया

चांचाैड़ा-बीनागंज में नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद बीती आधी रात को थाना प्रभारी रवि गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह अब बलवीर सिंह गाैर को चांचाैड़ा का थाना प्रभारी बनाया गया है। गैंगरेप पीड़िता की पिता ने अाठ दिन पहले थाना प्रभारी को आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि चांचाैड़ा के युवक स्कूल जाते समय उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते है, लेकिन उसके बाद भी थाना प्रभारी चांचाैड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की।

- Install Android App -

आरोपितों के दो मंजिला मकानों पर चला बुलडोजर

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपितों के घरों पर दोपहर एक बजे बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई। अभी हाल में बीनागंज में तीन अारोपितों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया। इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। अपर कलेक्टर आदित्य सिंह और एडीशनल एसपी विनोद सिंह माैके पर माैजूद थे।

थाना प्रभारी के प्राइवेट ड्राइवर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

पीड़िता के पिता ने कहा कि थाना प्रभारी रवि गुप्ता के प्राइवेट ड्राइवर संजू माली ने भी उसकी बेटी के साथ दुष्कृत किया है। वहीं पीड़िता के साथ दुष्कर्म के बाद भी वह थाना प्रभारी के साथ उनका वाहन चलाकर अस्पताल तक गया था। पीड़िता के पिता ने कहा कि जब थाना प्रभारी का ड्राइवर ही दुष्कर्म कर रहा है, तो ऐसे में थाना प्रभारी से क्या न्याय की उम्मीद की जा सकती है। एडीशनल एसपी विनोद सिंह ने बताया कि चांचाैड़ा थाने में जब यहां पदस्थ ड्राइवर अवकाश पर जाता था, तब थाना प्रभारी आरोपित संजू माली को वाहन चलाने के लिए बुलाते थे। यह थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर था, यह सही बात है।

आरोपितों के तीन मकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वार्ड क्रमांक नाै में दोपहर एक बजे राजेंद्र मीना का मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया है। आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर