ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

गुमटी में रखा कम्प्रेसर फूटा, युवक की मौत

मकड़ाई समाचार रतलाम । पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम गुडरखेड़ा में पंक्चर बनाने व वाहन सुधारने की गुमटी में रखा हवा भरने का कम्प्रेशन फूटने से एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक सुधारकर गुमटी के अंदर पेचकस रखने गया था। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। कम्प्रेशर के पास ही दुकानदार व दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे, लेकिन उनकी तरफ का हिस्सा नही फूटा, इसके कारण वे बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार किसान 23 वर्षीय धर्मेंद्रसिंह राठौर पुत्र दूलेसिंह राठौर निवासी ग्राम गुडरखेड़ा रविवार सुबह करीब दस बजे गांव में स्थित विनोददास बैरागी की पंक्चर बनाने व दोपहिया वाहन सुधारने की गुमटी पर अपनी बाइक सुधरवाने गया था। उसकी बाइक के एक्सीलेटर का लीवर खराब हो गया था। धर्मेंद्र स्वयं बााइक सुधारने का थोड़ा बहुत काम कर लेता था। उसी ने बाइक का लीवर ठीक किया और पेचकस रखने गुमटी में गया। तभी अचानक अंदर की तरफ से कम्प्रेशर फूटा और जोरदार विस्फोट की आवाज हुई।

कम्‍प्रेशर के टूकड़े उड़कर धर्मेंद्र के दोनों पैरों पर जाकर लगे, इससे उसके दोने पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं गुमटी में रखा सामान व गुमटी के पतरे क्षतिग्रस्त होकर दूर–दूर जा गिरे। धर्मेद्र को दोपहर करीब बारह बजे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया, मामले की जांच की जा रही है।

- Install Android App -

इकलौता पुत्र था, शादी का रिश्ता होने वाला था

दुकानदार विनोदकुमार बैरागी व ग्रामीणों ने नईदुनिया को बताया कि धर्मेद्र खेती करता था और मिलनसार होने के साथ मददगार स्वभाव का व्यक्तिथा। वह परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो

चुकी है। धर्मेद्र के भी रिश्ते की बात चल रही थी। मैं, गांव के ही सुरेंद्रसिंह पुत्र मानसिंह व सुरेंद्र पुत्र भेरूसिंह गुमटी के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। कम्‍प्रेशर मेरी पीठके पास ही रखा हुआ था। धर्मेंद्र खेत पर जाने के लिए एक्सीलेटर का लीवर सुधारने आया था। उसने खुद ही लीवर ठीक किया और फिर पेचकस रखने के लिए गुमटी के अंदर गया, तभी कम्प्रेशर फूट गया। अंदर की तरफ से फूटने के कारण धर्मेंद्र घायल हो गया था।