मकड़ाई समाचार महेन्द्रगांव। गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य पर गायत्री शक्तिपीठ महेंद्रगांव में उत्साह और श्रद्धाभाव से मनाया गया। नर्मदाप्रसाद गौर ने बताया कि यज्ञ ,मंत्र जाप एवं गुरु दीक्षा संस्कार संपन्न हुऐ। जिसमें क्षेत्र के गायत्री परिजनों ने भाग लिया। सिराली ,खुदिया, गहाल जिनवानिया ,गोमगांव के परिजनों ने अपने गुरु को शक्ति पीठ में आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर गांव के लक्ष्मीनारायण राखिया तथा उनके पुत्र शिवनारायण गौर , हरिओम गौर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में शेड निर्माण हेतु 5 लाख राशि का चेक गायत्री परिवार सदस्य दीपगांवखुर्द के नर्मदा प्रसाद गौर को भेंट किया । श्रीराम जानकी मंदिर में 24 घंटा रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बाबड़िया, गोमगांव , दीपगांवखुर्द, धनकार में भी गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।