ब्रेकिंग
टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म...

गौवंश का वध करने वाले 3 कसाईयो को,पुलिस ने घराें की छत पर दौड़ लगाते हुए पकड़ा

 मकड़ाई समाचार भोपाल| गांधी नगर थाना इलाके के पारस नगर में मंगलवार दाेपहर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब वहां तीन कसाईयाें ने अपने घर में एक गाेवंश का वध कर दिए। वे लाेग उसके अवशेष अलग कर पाते, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस काे देखकर तीनाें युवक घर की छत पर चढ़ गए और भागने लगे। पुलिस ने घराें की छत पर दौड़ लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया।

- Install Android App -

घटना का पता चलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठे हाेकर थाने जा पहुंचे। वे आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनके घराें पर बुलडाेजर चलाने की मांग कर रहे थे। आराेपिताें के खिलाफ गाेवंशी वध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के साथ रासुका की कार्रवाई की है। तीनाें काे जेल भेज दिया गया है।

गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि दाेपहर करीब दाे बजे पारस नगर में गाेवंशी काटने की सूचना मिली थी। वह मौके पर पहुंचे ताे सूचना सही निकली। पुलिस काे देखते ही तीन युवक बांस से बनी सीढ़ी की मदद से चढ़कर छत के रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने भी छत पर दौड़ लगाते हुए उन्हें गिरफ्त में ले लिया। आराेपिताें की पहचान पारस नगर निवासी इरशाद और कराेंद निवासी इमरान एवं जावेद के रूप में हुई। पूछताछ में आराेपिताें ने पुलिस काे बताया कि दाेपहर के समय एक गाेवंश काे बस्ती में घूमते देखा था। मौका मिलते ही वे उसे खींचकर घर के अंदर ले गए थे। उनकी याेजना मांस बेचने की थी, लेकिन गाेवंशी काे काटते ही पुलिस पहुंच गई थी।