पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार मनावर। मनावर गोकुलधाम गौशाला काली किराय मनावर द्वारा आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की स्नान दान पूर्णिमा के दिन गोपालक सुबह 8:00 बजे से मुकाती वाली गली ,बारी पाया, कुशवाहा मोहल्ला, राम मंदिर तरफ, गणेश मंदिर तक “गऊ माता का रथ ” ले जाकर जगह -जगह पर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री उनकी स्वेच्छा अनुसार दी गई है। गोपालक अपना कीमती समय निकालकर दो घंटे की सेवा देते हैं। इससे उनके काम भी हो जाते और मनोबल भी बढ़ता है। तथा खुशहाल जीवन व्यतीत होता है। समापन के समय सभी गौ भक्तों एवं पालकों द्वारा कहा कि “गऊ माता” को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। जगदीश चंद पाटीदार अध्यापक, लक्ष्मण मुकाती, लोकेश पाटीदार, विकास शर्मा, नवनीत पाटीदार ,गणेश सभाया ,संदीप धनगर, मांगीलाल एवं अन्य गौ भक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी गोकुलधाम गौशाला समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश पाटीदार ने दी है।
ब्रेकिंग