मकड़ाई समाचार हरदा।
ग्राम पंचायत केलनपुर में एक वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 35 से अधिक मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना में की गई मजदूरी अभी तक नही मिली है मजदूर सरपंच और सचिव के चक्कर लगा रहे है एक वर्ष से उन्हें परेशान किया जा रहा है जब भी पैसे मांगने जाते है 8 दिन का हवाला दे कर टाल दिया जाता है। उक्त शिकायती आवेदन आज जिला कलेक्टर को किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन सांई ने दिया।
श्री साई ने कहा कि यह मजदूर परेशान है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की लापरवाही अनदेखी के कारण यह मजदूरी के पैसों के लिये भटक रहे है। भयानक कोरोना महामारी में इन्होंने अपने परिवार का गुजर बसर कैसे किया ये सोचने का विषय है बड़े बड़े लोगो को इस महामारी में ईलाज के पैसों की आफत पड़ी थी तो इन गरीबो पर क्या गुजरी होगी सभी मजदूरों का दिन सप्ताह से पांच सप्ताह का भुगतान अभी तक नही हुआ है। इसके अलावा और इनके मोहल्ले में दो हैंडपंप होने के बाद पानी के लिए इन्हें गांव में दूर पानी लेने जाना पड़ता है क्योकि वहाँ जिस भी ठेकेदार ने रोड़ बनाया है उसकी भर्ती में हैंडपंप को पूरा दबा दिया है। ग्राम पंचायत द्वारा जब ठेकेदार रोड़ बना रहा था तो उसे वह इतनी भर्ती डालने से रोकना चाहिए था पर ऐसा नही किया और ऊपर से भर्ती डालने के बाद उसी पर सीमेंट का फाउंडेशन बना दिया गया ग़रीबो के बर्तन भी नही रखे जाते है इसकी शिकायत केलनपुर के मजदूरों के द्वारा किसान कांग्रेस के द्वारा जो गरीबो और किसानों की समस्या को सुनने के लिए किसान काल सेंटर खोला गया है उन नम्बर पर इन्होंने फोन कर शिकायत दर्ज कराई थी । आज जब किसान कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने उनके गांव जाकर देख उनसे मुलाकात की जब सारी स्थिति आंखों देखी सामने आई।
मोहन साई ने जिला कलेक्टर से मजदूरों के हित मे मांग करते हुए कहा कि तत्काल सम्बंधित अधिकारी को मनरेगा में की गई मजदूरों की मजदूरी का भुकतान अतिशिघ्र कराए एवं पेयजल संकट दूर करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करे अगर तीन दिन में मजदूरों को भुकतान और पानी की समस्या का समाधान नही होता है तो किसान कांग्रेस मजदूरों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।