ग्रामीणजनों की पट्टे की जमीन व उचित मुआवजा राशि दिलाये जाने हेतु पूर्व विधायक डॉ. दोगने कलेक्टर को प्रेषित किया पत्र
मकडाई समाचार हरदा। ग्राम देवास के ग्रामवासियों द्वारा हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर पहुँचकर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या बताई कि उन्हे शासन द्वारा पट्टे जारी किए गए थे। जिस पर वह सब लोग झोपड़ी बनाकर अपने परिवार सहित निवासरत् है परन्तु वर्तमान में ग्राम देवास से बैतुल-इंदौर की नेशनल फोर लाईन निकाली जा रही है। इस हेतु ग्रामीणजनों की पट्टे की जमीन शासन द्वारा अधिग्रहण कर ली गई है। ग्रामीणजनों के पास रहवास हेतु कोई दूसरा भूखंण्ड या जगह नही है एवं उन्हे जो मुआवजा दिया जा रहा है। उसमें बहुत विसंगतिया है। जिस पर हरदा पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ग्राम देवास के ग्रामवासीयों की अधिग्रहण की गई पट्टे की जमीन के स्थान पर उन्हे दूसरी पट्टे की जमीन दिए जाने एवं जो मुआवजा राशि दी जा रही उसकी जांच कर विसंगतियों को दूर कर ग्रामीणजनों को उनके अधिकार अनुसार मुआवजा दिये जाने हेतु पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई एवं डॉ. दोगने द्वारा समस्त ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया गया कि वह उनका हक उन्हे अवश्य दिलायेगे।