मकड़ाई समाचार रहटगांव। ग्राम के आबाद क्षेत्र (आबादी की भूमि, बसावट, बस्ती के समीप बसे इलाके) का सर्वे और नक्शा नहीं बनने से वहां आबाद लोगों के पास कानूनी दस्तावेज का अभाव रहा है। वे उस संपत्ति के आधार पर बैंकों की ऋण योजनाओं का लाभ उठाने में भी सक्षम नहीं हैं। ऐसे में महात्मा गांधी के आदर्श गांव के सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ कार्यक्रम के तहत ‘स्वामित्व’ योजना शुरू की है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन से सर्वे कर आबादी की जमीन पर रहने वालों को स्वामित्व दिया जाएगा। वे उस जमीन के आधार पर वित्तीय मदद भी ले सकते हैं।
पटवारी दिनेश इवने ने बताया कि ड्रोन से आबादी की जमीन के अलावा सड़क, तालाब, नहर, खुले स्थान, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी का भी सर्वेक्षण कर जीआइएस मानचित्र बनाया जाएगा। इस दौरान रोजगार सहायक आशीष मिश्रा, ग्रामीण दिलीप राजपूत,कोटवार दिनेश कवारे एवं ग्रामीण मौजूद थे।