मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नामनिर्देशन फार्म लेने व जमा करने की प्रक्रिया 6 जून सोमवार को अंतिम तारिक थी। इस प्रक्रिया में हरदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ी में सरपंच पद हेतु अनुसूचित जाति महिला आरक्षित है। जानकारी अनुसार सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार ने अपना नामांकन फार्म जमा किये है। जिसमें झुण्डगांव निवासी श्रीमती मालती रामचंद्र सूर्यवंशी ने आज सोमवार को ग्राम वासियों का आशीर्वाद एवं समर्थन से सरपंच पद के लिए गांव की बहू श्रीमती मालती रामचंद्र सूर्यवंशी ने सबका साथ , सबका विकास का संकल्प लेकर शुभ मुहूर्त में शा. हा.स. स्कूल मगरदा में रिटर्न अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
ब्रेकिंग