मकड़ाई समाचार रहटगांव। करीबी ग्राम झाड़बिड़ा की प्राथमिक शाला के शिक्षक जयनारायण चौहान ने अपनी शाला में अध्ययनरत बच्चों के घर घर जाकर बच्चों के हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया। साथ ही बच्चों को कोरोना जैसी महामारी में मास्क और सोशल डिस्टेंस ,की सलाह भी दी। साथ ही बच्चों को समझाया कि जब भी कभी बाहर जाए, तो मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, एवं हाथ धुले। ज्ञात हो कि आज अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस है।जिसे हर वर्ष स्कूल में मनाया जाता था। परंतु इस साल कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद है।तो शिक्षक जयनारायण चौहान ने बच्चों के घर घर जाकर ही इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। साथ ही बच्चों को और उनके माता पिता को हाथ धुलाई का महत्व भी समझाया।
ब्रेकिंग