ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित

घर वापसी : मजदूरों को लेकर नासिक से भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन

भोपाल. केंद्र सरकार की पहल के बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों और अन्य लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश के मजदूरों को लेकर नासिक से ट्रेन भोपाल के पास स्थित मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंची। पहली खेप में 347 मजदूर आए हैं। इन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत रेलवे स्टेशन पर गोले बनाकर बैठाया गया। इसके बाद एक-एक कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक बसों से रवाना कर दिया गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को ट्रेन से लाएंगे। प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 50 हजार मजदूर फंसे हैं।

अपने घरों को बसों से रवाना हुए 

- Install Android App -

यह सभी मजदूर राज्य के 29 अलग-अलग जिलों के हैं। मजदूरों को किसी तरीके की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन की अलग-अलग टीम काम कर रही थीं। सभी के लिए मास्क जरूरी था। पहले ट्रेन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रोका जाना था लेकिन बाद में इसे शहर के बाहर मिसरोद में रोकने का निर्णय लिया गया। डिप्टी कलेक्टर राजेश गुप्ता बताया कि 347 मजदूरों को लेकर नासिक से ट्रेन मिसरोद स्टेशन पहुंची। यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद यहां से अलग-अलग बसों में सभी श्रमिकों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया।

शुक्रवार को मजदूरों को बसों से भेजा गया था 

इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान से बसों से लाए गए मध्य प्रदेश के मजदूरों को भोपाल सागर पब्लिक स्कूल में रोका गया। वहां पर उनका मेडिकल चेकअप हुआ, उसके बाद इनको आगे रवाना किया गया। स्कूल के अंदर जगह भर गई तो बाद में आई बस के मजदूरों को बाहर ही रोकना पड़ा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया है। मजदूरों से मिलने मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को खाने के पैकेट भी बांटे।