चंडीगढ़ :60 से ज्यादा छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बनाकर वायरल के मामले में,छात्राओ को मिल रही धमकी, 3 को किया गिरफ्तार
मकड़ाई समाचार चंडीगढ़ |होस्टल में नहाते समय विडियो बनाकर वायरल के करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। मामला पंजाब के मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर हॉस्टल में की करीब 60 छात्राओं का नहाने के दौरान का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है। पंजाब सरकार ने इस मामले पर सख्त रुख अख्तियार किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।” वहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू का कहना है कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और हम उनकी मदद कर रहे हैं।