मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल|छह महीने में एमपी में विधानसभा के चुनाव हैं। इससे पहले चंबल जोन में अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत चंबल इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों को जब्त किया है।
ये कार्रवाई वाहन चेकिंग और मुखबिरों की सूचना पर की गई है। पुलिस ने पूरे चंबल इलाके में पांच दिनों तक यह कार्रवाई की है। इस दौरान 100 से अधिक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।दरअसल, चंबल जोन में अवैध हथियारों के प्रयोग को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने 26 से 30 मार्च तक एक बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान चंबल जोन के मुरैना, भिंड और दतिया जिलों में दिन-रात कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अपराधियों से बड़ी संख्या में कट्टे, बंदूकें आदि बरामद किए हैं। चंबल जोन के आईजी सुशांत सक्सेना ने विगत दिनों भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर के एसपी को अपने-अपने जिलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई थी।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 105 अवैध हथियार जब्त किए हैं। अपराधियों के पास से 121 राउंड कारतूस भी जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 21 बाइक और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। इसके साथ ही दूसरे लोगों के नाम पर लाइसेंसी हथियार लेकर चलने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही कट्टे-बंदूक आदि के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती बरतते हुए केस दर्ज किया है।