ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

MP NEWS -चंबल पुलिस का बड़ा अभियान,105 अवैध हथियार सहित 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया

मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल|छह महीने में एमपी में विधानसभा के चुनाव हैं। इससे पहले चंबल जोन में अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत चंबल इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों को जब्त किया है।

ये कार्रवाई वाहन चेकिंग और मुखबिरों की सूचना पर की गई है। पुलिस ने पूरे चंबल इलाके में पांच दिनों तक यह कार्रवाई की है। इस दौरान 100 से अधिक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।दरअसल, चंबल जोन में अवैध हथियारों के प्रयोग को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने 26 से 30 मार्च तक एक बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान चंबल जोन के मुरैना, भिंड और दतिया जिलों में दिन-रात कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अपराधियों से बड़ी संख्या में कट्टे, बंदूकें आदि बरामद किए हैं। चंबल जोन के आईजी सुशांत सक्सेना ने विगत दिनों भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर के एसपी को अपने-अपने जिलों में कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई थी।

- Install Android App -

इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 105 अवैध हथियार जब्त किए हैं। अपराधियों के पास से 121 राउंड कारतूस भी जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 21 बाइक और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है। इसके साथ ही दूसरे लोगों के नाम पर लाइसेंसी हथियार लेकर चलने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही कट्टे-बंदूक आदि के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती बरतते हुए केस दर्ज किया है।