ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

चाकू से 15 वार कर युवक को मौत के घाट उतारा

मकड़ाई समाचार इंदौर। भानगढ़ गांव में ईंट भट्टे के पास पटरियों के किनारे सोमवार सुबह 25 वर्षीय संजय शर्मा निवासी बजरंग नगर का शव मिला। युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है, उसके शरीर पर 15 वार मिले हैं। हीरानगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने सैंपल लिए हैं। मृतक के स्वजन ने बताया कि उसके तीन साथी शाम को घर से लेकर गए थे, उसके बाद रात भर संजय घर नहीं आया। मृतक संजय पर गाड़ी चोरी के 10 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। देर रात पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, ये सभी नशेड़ी हैं। आशंका है कि किसी युवती को लेकर विवाद के चलते हत्या की गई है।

टीआइ अभय नीमा ने बताया कि सुबह बंटी चौकसे के ईंट भट्टे के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। युवक के पेट में बड़ा गड्ढा है, जिससे लग रहा है कि शव को श्वानों ने खा लिया है। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक बजरंग नगर में रहने वाला है। घर पर पहुंचकर पुलिस ने पिता गणेश शर्मा को फोटो दिखाया तो युवक की पहचान हुई।

- Install Android App -

बोला था शाम तक आ जाएगा : पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता गणेश ने बताया कि बेटा संजय रविवार को डेढ़ बजे घर से दोस्त से मिलने जाने का कहकर निकला था। उसने कहा था कि वह शाम को 5 बजे तक वापस आ जाएगा। दो बजे बेटे को फोन भी किया लेकिन नेटवर्क खराब होने के कारण आवाज कट रही थी। इसके बाद बेटे ने दोस्त के मोबाइल से फोन किया। बात भी हुई। जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो हीरानगर थाने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचे, यहां से पुलिस ने परदेशीपुरा थाना भेज दिया, वहां पहुंचे तो बाणगंगा थाने जाने का कहा। रात भर उसका इंतजार किया लेकिन बेटा नहीं आया।

तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था : सीएसपी निहित उपाध्याय के मुताबिक पिता का कहना है कि बेटा उनके साथ ही जेल रोड पर घड़ी के शो रूम पर काम करता था। तीन दिन पहले बेटे का झगड़ा हुआ था। झगड़ा किससे हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। पिता ने तीन चार लोगों पर आरोप लगाया थे। पुलिस ने देर रात 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है।