ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

चाकू से 15 वार कर युवक को मौत के घाट उतारा

मकड़ाई समाचार इंदौर। भानगढ़ गांव में ईंट भट्टे के पास पटरियों के किनारे सोमवार सुबह 25 वर्षीय संजय शर्मा निवासी बजरंग नगर का शव मिला। युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है, उसके शरीर पर 15 वार मिले हैं। हीरानगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने सैंपल लिए हैं। मृतक के स्वजन ने बताया कि उसके तीन साथी शाम को घर से लेकर गए थे, उसके बाद रात भर संजय घर नहीं आया। मृतक संजय पर गाड़ी चोरी के 10 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। देर रात पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, ये सभी नशेड़ी हैं। आशंका है कि किसी युवती को लेकर विवाद के चलते हत्या की गई है।

टीआइ अभय नीमा ने बताया कि सुबह बंटी चौकसे के ईंट भट्टे के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। युवक के पेट में बड़ा गड्ढा है, जिससे लग रहा है कि शव को श्वानों ने खा लिया है। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक बजरंग नगर में रहने वाला है। घर पर पहुंचकर पुलिस ने पिता गणेश शर्मा को फोटो दिखाया तो युवक की पहचान हुई।

- Install Android App -

बोला था शाम तक आ जाएगा : पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता गणेश ने बताया कि बेटा संजय रविवार को डेढ़ बजे घर से दोस्त से मिलने जाने का कहकर निकला था। उसने कहा था कि वह शाम को 5 बजे तक वापस आ जाएगा। दो बजे बेटे को फोन भी किया लेकिन नेटवर्क खराब होने के कारण आवाज कट रही थी। इसके बाद बेटे ने दोस्त के मोबाइल से फोन किया। बात भी हुई। जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो हीरानगर थाने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचे, यहां से पुलिस ने परदेशीपुरा थाना भेज दिया, वहां पहुंचे तो बाणगंगा थाने जाने का कहा। रात भर उसका इंतजार किया लेकिन बेटा नहीं आया।

तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था : सीएसपी निहित उपाध्याय के मुताबिक पिता का कहना है कि बेटा उनके साथ ही जेल रोड पर घड़ी के शो रूम पर काम करता था। तीन दिन पहले बेटे का झगड़ा हुआ था। झगड़ा किससे हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। पिता ने तीन चार लोगों पर आरोप लगाया थे। पुलिस ने देर रात 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है।