ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

चालिहा महोत्सव समाप्ति पर निकली कलश यात्रा के साथ बहराणा साहिब की विशाल शोभा यात्रा

महा आरती के दौरान श्री झूलेलाल जी से वर्षा से हो रही हानि को रोकने की गई अरदास, विशाल आम भंडारा में असंख्यजनों ने पायी भोजन प्रसादी

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा 40 दिनों तक निर्विघ्नं रुप से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ मनाया गया। समाप्ति पर हवन यज्ञ, महा आरती एवं बहराणा साहिब का विशाल चल समारोह निकाला गया। वही दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बुधवार प्रातः 10 बजे समाज के पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा विधि-विधान मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर परिसर में 11 जोड़ों व्दारा हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। दोपहर 2 बजे से बहराणा साहिब श्री शोभायात्रा विशाल चल समारोह भक्तिमय गीतों भजनों और डीजे की मधुर स्वर लहरियों के बीच कलश यात्रा के साथ माता बहनों की उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कालोनी के विभिन्न मार्गो से निकाला गया। चल समारोह का जगह जगह पुष्प वर्षा से समाजजनों द्वारा स्वागत किया गया। रात्रि 8 बजे महाआरती के दौरान समाजजनों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी से देश की खुशाहाली, सुख शांति एवं हरियाली की कामना के साथ अतिवर्षा से हो रही जन हानि को रोकने की अरदास की गई । सचिव हरीश आसवानी ने कहा कि विगत 40 वर्षों से मंडल द्वारा या आयोजन किया जा रहे। मंदिर में प्रतिदिन श्री पीपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा प्रात:काल पूजा, अखा, आरती एवं अरदास संपन्न हुई। संध्याकालीन आरती में प्रतिदिन अनेक समाजजनों ने भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष अपने जन्मदिन अवसर पर मिल्क केक काटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। निर्विघ्नं रुप से चालिहा पर्व संपन्न होने पर विशाल आम भंडारा में असंख्यजनों ने भोजन प्रसादी पायी। इस दौरान श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, अमर यादव, परमजीत सिंह नारंग, दिनेश पालीवाल, चुन्नीलाल नेभनानी, मनोहर सबनानी, मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी, नंदलाल भोजवानी, रामचंद्र दुल्हानी, किशनचंद कोटवानी, रवि गिदवानी, पवन डेम्बरा, धरमदास उधलानी, अशोक मंगवानी, अशोक नावानी, निर्मल मंगवानी, राम वासवानी, द्वारकादास मोहनानी, कमलेश पमनानी, विक्रम सहजवानी, मनोहर संतवानी, पवन वासवानी, किशोर मंगवानी, जितेंद्र उदासी, कमलेश हीरानी, शेखर चंदवानी, अजय आहूजा, संजय सबनानी, चंदन संतवानी, जयरामदास खेमानी, मुकेश चंचलानी, राजेश वाधवा, मुरली कोडवानी, ईश्वर जेठवानी, हरीश मलानी, अशोक, श्याम हेमवानी, कन्हैयालाल सहजवानी, माता बहनों आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।