के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। जनपद पंचायत सीईओ रीवा के साथ हुई मारपीट को लेकर रोजगार सहायक,सब इंजीनियर ,पीसीओ नरेगा स्टाफ, एसबीएम स्टाफ ,जनपद स्टाफ, एवं समस्त जनपद सीईओ उपस्थित होकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर कलेक्टर प्रतिनिधि सुश्री मोहनी शर्मा को ज्ञापन दिया गया।
जिले भर से आए सीईओ कलेक्टर के चेंबर में जाकर ज्ञापन दिया गया कहां की रीवा जिले में सीईओ जनपद के साथ मारपीट की घटना से सभी अधिकारी कर्मचारी व दुखी है एवं आक्रोशित है सरकार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी की सुरक्षा हेतु सार्थक पहल करने का अनुरोध किया गया। सुबह 11 बजे सीईओ जिला पंचायत समस्त सीईओ 18 अगस्त से आगामी कार्यवाही तक अनिश्चितकालीन अवकाश का आवेदन प्रस्तुत किया गया।
यह रहे उपस्थित रैली में ज्ञापन हेतु सीईओ जनपद हेमंत सूत्रकार , पूजा गुप्ता, श्रीराम सोनी, वंदना कैथल, नमिता बघेल, दुर्गेश कुमार, सब इंजीनियर हरीकिशन नायक, जिला अध्यक्ष सचिव महासंघ सुरेंद्र सिंह , पीसीओ अध्यक्ष पवन रघुवंशी, एडीओ अध्यक्ष दामडे जी, संगठन रोजगार सहायक देवेंद्र जी आदि उपस्थित रहे।