मकड़ाई समाचार हरदा। प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम अजनास रैयत निवासी बिजेश मनसुरे ने जिला पंचायत के सीईओ सिसोनिया को बताया कि उसकी पत्नि रामकुंवर बाई की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी, जिसका बीमा क्लेम उसे अभी तक नहीं मिला है, जिस पर सिसोनिया ने लीड बैंक मेनेजर को बीमा क्लेम की राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में छोटी हरदा निवासी कमलेश पटेल ने आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान के संबंध में शिकायत की, जिस पर सिसोनिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग