जय श्री राम के नाम से गुजायमान हो उठा ह्रदय नगर हरदा, राम जी की निकली 13 फिट ऊँची भव्य झांकी, अखाड़ा के पहलवानो ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
मकड़ाई समाचार हरदा। ह्रदय नगर हरदा में भगवान श्री राम के जन्मोउत्सव पर शहर में भव्य झांकी निकली हजारो बजरंगियों ने इस चल समारोह में शामिल होकर पर्व को सफल बनाया। जय श्री राम के नारों की गूंज गुजायमान हो उठा शहर। रविवार को चल समारोह वॉयपास रॉड हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद शुरू हुआ। यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाने एसडीएम श्रुति अग्रवाल तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे व थाना सिविल लाइन व सिटी कोतवाली थाना नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई हजारो की संख्या में चल समारोह में राम भक्त शामिल हुए शांति पूर्ण तरीके से रामनवमी के यह पर्व धूमधाम से मनाया भव्य झांकी का शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
सिराली के पेंटर दीपक उपाध्यय ने महज 3 दिन में 13 फिट की संजीव आकार लिए प्रभु की मूर्ति बनाई जो आकर्षक का केंद्र रही।
आयोजक समिति से जुड़े सुभाष शर्मा ने बताया कि हर साल आयोजन को भव्य करने की कोशिश रहती है हिंदू उत्सव समिति द्वारा राम नवमी पर शहर में चल समारोह निकाला। फूलों से सजी बग्घी में राम दरबार की सजीव झांकी के साथ निकले चल समारोह में भजनों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया।
इस दौरान टिमरनी व्ययाम शाला के पहलवानो ने मलखम और अखाड़ों के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। और बेतुल जिले के कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य भी आकर्षक का केंद्र रहा। फूलों से सजी ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 13 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा की जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई। चल समारोह के समापन पर देर रात शिवाजी चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। शहर के मुख्य मार्गो से यह चल समारोह गुजरा लोगो ने घर के आगे दीपक जलाकर राम जी के चल समारोह का स्वागत किया।