Ind vs SL 1st ODI Live Streaming : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत आज से हो रही है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, जबकि श्रींलका के कप्तान शिखर धवन होंगे। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी के चलते स्पोर्ट्स बॉडकास्टर इस सीरीज के टेलीकास्ट में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे, लेकिन बाद में सोनी टीवी ने भारत में इसके प्रसारण का जिम्मा उठाया है। यहां हम मैच से जुड़ी सभी डीटेल्स बता रहे हैं।
कब शुरू होगा मैच
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगा। टीवी चैनल 2 बजे से ही इस मैच का कवरेज और प्रीव्यू शुरू कर देंगे। आप मर्जी के अनुसार 2 बजे के बाद कभी भी इस मैच से जुड़ सकते हैं।
टीवी में कहां देख सकते हैं मैच
अगर आप टीवी में यह मैच देखना चाहते हैं तो सोनी नेटवर्क के अलग-अलग स्पोर्ट्स चैनलों पर इस मैच का प्रसारण होगा। मैच का प्रसारण हर चैनल में अलग भाषा में किया जाएगा। आप अपनी पसंदीदा भाषा में यह मैच देख सकते हैं। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 HD, सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD, सोनी टेन 3 (हिंदी) और सोनी टेन 3 HD (हिंदी), सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 HD (तमिल और तेलुगु) पर इसे लाइव देखा जा सकेगा।
मोबाइल में कैसे देख सकते हैं मैच
अगर आप अपने मोबाइल फोन में यह मैच देखना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा या फिर सोनी लिव की वेबसाइट पर जाकर यह मैच देखा जा सकता है। इस मैच का स्कोरकार्ड और इससे जुड़ी रोचक खबरें आप नईदुनिया के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी पढ़ सकते हैं। जियो टीवी के जरिए भी आप सोनी के चैनल पर जाकर यह मैच देख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन।