मकड़ाई समाचार हरदा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदे्रश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.एस. शाक्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जेल उप अधीक्षक महावीरसिंह रावत की उपस्थिति में जिला जेल हरदा में कोविड-19 नियमों तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बंदियों को ऑनलाईन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम जूम एप्लीकेशन के माध्यम से आयोजित किया गया।
पतंजली योग गुरू कमल मधुलकर द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्रात: 6:30 बजे से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु योग एवं प्राणायाम कराया गया। साथ ही योग एवं प्राणायाम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी लाभकारी जानकारी दी गई। आगामी दिवसों में भी बंदियों को निरन्तर योग करवाया जाएगा। ताकि बंदी स्वस्थ रहे।