ब्रेकिंग
हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे

जूनाझीरा में लगे भौंगर्या में पहुंचे न्यायाधीश एवं जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी, भोपाल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

बड़वानी /जिले के हाट-बाजारो में लगे भौंगर्या में दिनो-दिन उमंग एवं मस्ती का सुरूर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को ग्राम जुनाझिरा में लगे भौंगर्या हाट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार गर्ग, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, जिला प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सोनी, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने भी लोगो के साथ उमंग से भाग लिया । इस दौरान न्यायाधीशों एवं अधिकारियों ने भी जहां ढोल-मांदल बजाई, वही जनजातीय बंधुओं के साथ लोकनृत्य भी किया।

- Install Android App -

इस दौरान भोपाल से आये लोक नृत्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थितों ने देखा एवं सराहा।
भौंगर्या के दौरान लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर
जूनाझीरा के भौंगर्या हाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशों के द्वारा उपस्थितों को उनके हितार्थ बनाये गये कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम की सरपंच श्रीमती रेखा कैलाश वास्कले द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों को परम्परानुसार साफा भी बांधा गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि कानूनी प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही लोगों को कानून के प्रावधानांे की जानकारी वाले पेम्पलेटो का वितरण भी किया गया।