जूनाझीरा में लगे भौंगर्या में पहुंचे न्यायाधीश एवं जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी, भोपाल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
बड़वानी /जिले के हाट-बाजारो में लगे भौंगर्या में दिनो-दिन उमंग एवं मस्ती का सुरूर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को ग्राम जुनाझिरा में लगे भौंगर्या हाट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार गर्ग, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, जिला प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सोनी, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने भी लोगो के साथ उमंग से भाग लिया । इस दौरान न्यायाधीशों एवं अधिकारियों ने भी जहां ढोल-मांदल बजाई, वही जनजातीय बंधुओं के साथ लोकनृत्य भी किया।
इस दौरान भोपाल से आये लोक नृत्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थितों ने देखा एवं सराहा।
भौंगर्या के दौरान लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर
जूनाझीरा के भौंगर्या हाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशों के द्वारा उपस्थितों को उनके हितार्थ बनाये गये कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम की सरपंच श्रीमती रेखा कैलाश वास्कले द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों को परम्परानुसार साफा भी बांधा गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि कानूनी प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही लोगों को कानून के प्रावधानांे की जानकारी वाले पेम्पलेटो का वितरण भी किया गया।