दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार ✍️✍️*
झाबुआ। राणापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत समोई के ग्रामीणों के द्वारा एक शराब से भरा वाहन पकड़ा। मंगलवार रात ग्राम पंचायत समोई मे शराब से भरी हुई गाड़ी ले जाते हुए गाड़ी जिसका क्रमांक जी जे 16 एक्स एक्स 2854 को अपने कब्जे मे ले कर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है की गाड़ी मे शराब भर कर गुजरात ले जा रही थी। ओर गाड़ी मे लाखो रुपये की शराब होना बताया जा रहा है। मोके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता की गाड़ी मे शराब अवैध या वैध है यह पुलिस द्वारा जांच की पुष्ठी की जाना बकी है। ग्रामीणों के द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई थी ओर मोके पर गाड़ी के साथ 2 व्यक्ति को भी पुलिस हिरासत मे लिया गया हैं। जिसमे से एक व्यक्ति का नाम जसवंत यादव गाड़ी छोड़कर भाग निकला वही दूसरा व्यक्ति विजय सोनी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।