टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे होंगे, जल्दी संभालेंगे टिमरनी थाने का कार्यभार
✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। कोरोना कल के समय सिवनी मालवा थाने में अपनी सेवा दे चुके युवा कर्मठ जुझारू मिलनसार थाना प्रभारी संजय चौकसे 25 किलोमीटर दूर हरदा जिले के टिमरनी तहसील के थाना प्रभारी बनाए गए हैं। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने कोरोना काल के समय में थाना स्टाफ के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया था। 29 मई को पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश में थाना प्रभारी संजय चौकसे को भोपाल से हरदा जिले के टिमरनी थाने में स्थानान्तरण किया गया है। बुधवार रात को तबादले के आदेश जारी हुआ। विगत दिवस लोकसभा चुनाव से पूर्व, टिमरनी थाना प्रभारी का स्थानान्तरण निर्वाचन आयोग के आदेश पर किया गया था। वही अब निरीक्षक संजय चौकसे को टिमरनी थाने की कमान सौंपी गई। पूर्व में सिवनी मालवा सहित नर्मदापुरम देहात तथा ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी रह चुके हैं। अब टिमरनी थाने का कार्यभार संभालेंगे।