ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

टिमरनी: बचपन प्ले स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति 

टिमरनी: बचपन प्ले स्कूल, टिमरनी में एक बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला। जिसमें क्लास वन में प्रवेश कर रहें नन्हे-मुन्ने छात्रों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में टिमरनी नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर प्रणय रघुवंशी एवं उत्कृष्ट शिक्षा,संस्कृति की समर्थक समाज सेवी श्रीमति पुष्पा भाटी मुख्य अतिथि की भूमिका में नजर आए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्पार्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसमें बच्चों ने जमकर अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया। इस ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे।

- Install Android App -

, जिसमें बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और गाना गाकर अपने सेलिब्रेशन को और रोमांचक बनाया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या लवलीना सिंह ने बताया कि प्री प्राइमरी एजूकेशन पूरी होने पर वर्ष किंडर गार्डन सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। कक्षा एक से नियमित शिक्षा शुरू होती है।

साथ ही सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के संचालक सचिन बलवटे ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल संचालिका अंजली बलवटे एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।