हरदा : थाना टिमरनी क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार शाम को पुलिस ने एक बदमाश योगेश पिता जमुनादास भाटी निवासी सोडलपुर को एक देसीं पिस्टल में जिंदा कारतूस के मुखबिर की सूचना पर हंसवाती नदी सोडलपुर के पास से पकड़ा, बदमाश थाना टिमरनी का निगरानिशुदा बदमाश है | जिस पर पूर्व से चोरी अड़ीबाज़ी मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं।
ब्रेकिंग