मकड़ाई समाचार हरदा। लंबे समय से टिमरनी शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायते आ रही थी। दबंग तथाकथित लोगों द्वारा शहर की वेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर मकड़ाई समाचार द्वारा जनहित में लगातार खबरों का प्रकाशन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था। वही इस अवैध अतिक्रमण के संरक्षण का आरोप नगर परिषद सीएमओ पर लग रहा था। मकड़ाई समाचार की खबरों ने पिछले लंबे समय से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रमुखता से ख़बरो का प्रकाशन किया था। आखिरकार मकड़ाई समाचार की खबरों के आगे तथाकथित छुटभैये नेताओं की एक न चली व्हाट्सअप-फेसबुक तक ही यह रोते गिड़गिड़ाते रहे। और कानून का पद का रौब झाड़ते रहे। लेकिन सच्चाई की जीत हुई और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य आज से शुरू कर दिया।
एसडीएम टिमरनी महेश बडोले ने बताया कि गुरुवार को टिमरनी में एवं ग्रामीण क्षेत्र में भूमाफियाओं का अतिक्रमण हटाकर पंचायत को भूमि सौपी गई है। उन्होंने बताया कि टिमरनी शहर की मुख्य सडक से भी फल-सब्जी ठेले वालो का अवैध अतिक्रमण हटाया।
गुरुवार को टिमरनी शहर में राजस्व विभाग नगर परिषद व पुलिस बल मौजूद था। अब देखना है कि प्रशासन की आगे कार्यवाही कब तक जारी रहेगी। अभी शहर में और भी अवैध अतिक्रमण है, वह भी हटना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र में जिन भू माफिया के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। उनमें माखनलाल व धन्नालाल निवासी गडरपुरा तथा रामनाथ और प्यारेलाल निवासी छिदगांव तमोली और खलील पिता रशीद निवासी मोहनपुर शामिल हैं।