ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

टीकाकरण केंद्र पर महिला नेत्री की दादागिरी, बुजुर्ग लाइन में होते रहे परेशान

मकड़ाई सामाचार इंदौर। कोरोना के टीकाकरण केंद्र पर भी राजनेताओं की सिफारिश और मनमानी लोगों को परेशान कर रही है। गुरुवार दोपहर फूटी कोठी स्थित नगर निगम के जोन पर चल रहे टीकाकरण में पूर्व पार्षद व भाजपा नेता कंचन गिदवानी के कारण लाइन में लगे बुजुर्ग घंटों परेशान होते रहे। दोपहर में टीकाकरण केंद्र पहुंची पूर्व पार्षद अपने साथ 15 से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंची। अपना प्रभाव दिखाकर साथ आए लोगों को टीका लगाने का निर्देश केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दे दिया। मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष से भी भाजपा नेत्री की केंद्र के भीतर ही जमकर बहस हुई। विवाद के चलते केंद्र पर काफी देर तक टीकाकरण भी रुका रहा।

दोपहर करीब ढाई बजे पूर्व पार्षद टीकाकरण केंद्र पहुंची थी। गिदवानी एक वृद्धाश्रम संचालित करती है। गिदवानी अपने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को लेकर पहुंची थी। गिदवानी सीधे वैक्सीनेशन रूम में पहुंची और साथ आए लोगों को पहले टीका लगाने के लिए कह दिया। वहां टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे दूसरे बुजुर्गों ने इस पर टोका तो स्वास्थ्यकर्मियों ने गिदवानी को टोकन लेने के लिए कहा।

- Install Android App -

इस पर गिदवानी ने पहले सांसद शंकर लालवानी का नाम लिया। बाद में जोनल अधिकारी का आदेश होने की बात कही। टीकाकरण केंद्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष शानू शर्मा मौजूद थे। उन्होंने आकर जोनल अधिकारी को फोन लगाया तो अधिकारी ने किसी भी तरह की विशेष अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस पर गिदवानी शर्मा पर भड़क गई कि मेरे साथ आए लोग बुजुर्ग है। इस पर शर्मा ने केंद्र के बाहर लाइन में बैठे 40 से ज्यादा लोगों की ओर इशारा कर कहा कि ये भी सब बुजुर्ग हैं और सुबह से टोकन लेकर बैठे हैं। आप भी पहले टोकन लो। दोनों भाजपा नेताओं में जमकर बहस हुई। शर्मा ने कहा कि कोई पूर्व पार्षद है इसका मतलब ये नहीं हो सकता की वो टीकाकरण की व्यवस्था को अपने हिसाब से कर दे। हालांकि पार्षद नहीं मानी। मंडल अध्यक्ष को बाहर कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों को डपटकर अपने लोगों को पहले टीका लगवाया।