ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

टीकाकरण हेतु किया प्रेरित लोगों ने लगाई वेक्सीन कील कोरोना अभियान की शुरुआत

अमजद मंसूरी 

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार हरदा।
प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद द्वारा कील कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केन्द्र पर कराई हाथ धुलाई, सामाजिक दूरी, मास्क अनिवार्य के साथ ऊर्जायुक्त भोजन करने की गई अपील और कहा कि वेक्सीन लगाने के आधे घन्टे वाद ही अपने घर जाए !ग्राम पंचायत कुकरावद टीकाकरण केन्द्र ग्रामीणों ने कोविड19 की वेक्सीन दूसरा टीका लगवाया!मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर एवं निदेशक प्रयास संस्था नीरज रामनारायण गुर्जर ने कहा कि कोरोना से संघर्ष हेतु कील कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें हमें समुदाय आधारित जन जागरूकता अभियान चलाना होगा साथ ही हमें कोविड19के संक्रमण से बचना है कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य है! टीकाकरण की प्रभारी ए एन एम श्रीमती अनिता सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा सभी को कोविड से बचने की वेक्सीन लगवाने के लाभ बताए जा रहे और प्रेरित किया जा रहा है! सी एच ओ श्रीमती पूनम पवार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनारदा से जुड़े ग्रामों के लोगो दूसरा वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है!ग्राम पंचायत कुकरावद के सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि हमारे यहाँ शासकीय रूप से कोविड सेंटर पंचायत द्वारा बनाया गया है जिसमें भाप केन्द्र भी बनाया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा भाप समय समय ली जा रही है!प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद हरदा विकासखण्ड द्वारा मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर जन जागरूकता अभियान हेतु टी शर्ट,टोपी, गमछा भी उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना बचाव एवं सावधानिया बताई जा सकें!इस कार्य मे सहयोग आशाकार्यकर्ता फरीदा बी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता बघेले, उर्मिला बन्दरेले, सहायिका रामरती उइके, रोशनी खेरे, मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर गतिविधियों में सहयोगी विकास शुक्ला, युनुष खाँ ,विपिन टाले सहित संस्था सदस्य ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे!