अमजद मंसूरी
मकड़ाई समाचार हरदा।
प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद द्वारा कील कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केन्द्र पर कराई हाथ धुलाई, सामाजिक दूरी, मास्क अनिवार्य के साथ ऊर्जायुक्त भोजन करने की गई अपील और कहा कि वेक्सीन लगाने के आधे घन्टे वाद ही अपने घर जाए !ग्राम पंचायत कुकरावद टीकाकरण केन्द्र ग्रामीणों ने कोविड19 की वेक्सीन दूसरा टीका लगवाया!मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर एवं निदेशक प्रयास संस्था नीरज रामनारायण गुर्जर ने कहा कि कोरोना से संघर्ष हेतु कील कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें हमें समुदाय आधारित जन जागरूकता अभियान चलाना होगा साथ ही हमें कोविड19के संक्रमण से बचना है कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य है! टीकाकरण की प्रभारी ए एन एम श्रीमती अनिता सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा सभी को कोविड से बचने की वेक्सीन लगवाने के लाभ बताए जा रहे और प्रेरित किया जा रहा है! सी एच ओ श्रीमती पूनम पवार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनारदा से जुड़े ग्रामों के लोगो दूसरा वेक्सीन का टीका लगाया जा रहा है!ग्राम पंचायत कुकरावद के सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि हमारे यहाँ शासकीय रूप से कोविड सेंटर पंचायत द्वारा बनाया गया है जिसमें भाप केन्द्र भी बनाया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा भाप समय समय ली जा रही है!प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद हरदा विकासखण्ड द्वारा मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर जन जागरूकता अभियान हेतु टी शर्ट,टोपी, गमछा भी उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना बचाव एवं सावधानिया बताई जा सकें!इस कार्य मे सहयोग आशाकार्यकर्ता फरीदा बी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता बघेले, उर्मिला बन्दरेले, सहायिका रामरती उइके, रोशनी खेरे, मैं हूं ना कोरोना वालेंटियर गतिविधियों में सहयोगी विकास शुक्ला, युनुष खाँ ,विपिन टाले सहित संस्था सदस्य ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे!