ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

टीवी देखने पर हुआ पति-पत्नी का विवाद, पत्नी ने पति की आंख फोड़कर मायके भागी

पीड़‍ित का कहना है कि पत्नी सहित उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

मकड़ाई समाचार छतरपुर। छतरपुर के लोधी कुइया इलाके में टीवी देखने पर हुए विवाद में पर पति की आंख फोड़कर पत्नी जेवर व अन्य जरूरी सामान लेकर अपने मायके भाग गई। इधर पति अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है। पति ने पत्नी सहित सास व साली के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है। घायल पति का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पीड़‍ित का कहना है कि पत्नी सहित उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- Install Android App -

घटनाक्रम के मुताबिक छतरपुर के लोधी कुइया निवासी संजय पुत्र बाबूराम सोनी 20 मार्च को अपने घर पर टीवी देख रहा था। इसी दौरान टीवी देखने के उपर उसका विवाद पत्नी से हो गया। विवाद के दौरान पत्नी प्रीती सोनी उससे नाराज हो गई और भला बुरा कहने लगी। जब संजय टीवी बंद करके वह जैसे ही कमरे से बाहर निकला तभी पत्नी ने लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया। जिससे आंख फूट गई। इसके बाद पत्नी घर से अपने मायके सटई भाग गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इधर उसकी पत्नी अपनी मां व साली व रवि साहू के साथ घर पर आई और घर में रखे जेवरात लेकर चली गई।

संजय ने बताया कि आंख में चोट लगने से उसकी आंख खराब हो गई है। उसकी पत्नी व सटई निवासी उसकी सास, साली और रवि साहू उसके घर आए और प्रीति सारे जेवर व अन्य सामान लेकर उनके साथ मायके सटई चली गई है। पीड़ित संजय ने अपनी पत्नी, सास, साली व रवि साहू के खिलाफ बयान देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षा की बात सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर पीडि़त अस्पताल से उपचार लेकर घर पहुंच गया है।